the-dig-issued-an-order-for-the-arrest-of-the-then-sub-registrar-of-tarapur
the-dig-issued-an-order-for-the-arrest-of-the-then-sub-registrar-of-tarapur

डीआईजी ने तारापुर के तात्कालीन सब-रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया

मुंगेर, 05 अप्रैल ( हि.स.) । मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल मुख्यालय के अवर निबंधन कार्यालय में पिछले दिनों पड़वारा ग्राम की असली जमीन मलकिन के बदले नकली जमीन मलकिन को खड़ाकर जमीन - रजिस्ट्री कराने के फर्जीवाड़ा में मुंगेर के डीआईजी मोहम्मद शफीउल हक ने सोमवार को तारापुर के अवर -निबंधन कार्यालय के तात्कालीन सब-रजिस्ट्रार को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया । उन्होंने बताया कि किस प्रकार 30 साल की महिला 70 साल की महिला बनकर निबंधन कार्यालय में उपस्थित होकर सब-रजिस्ट्रार के समक्ष जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की गई । इस जमीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा में सब-रजिस्ट्रार की भूमिका होने पर उनकी गिरफ्तारी का आज आदेश जारी कर दिया है । इस जमीन बिक्री फर्जीवाड़ा में जमीन खरीददार तनकुन सिंह, कातिब कैलाश झा और नकली जमीन मलकिन सुनीता देवी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है । डीआईजी ने आगे बताया कि मुंगेर की जिला पदाधिकारी को भी सब-रजिस्ट्रार के विरूद्ध विभागीय काररवाई को लिखा जा रहा है । हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकृष्ण/चंदा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in