ten-vaccination-centers-remained-closed-today-due-to-lack-of-vaccine-in-kaimur
ten-vaccination-centers-remained-closed-today-due-to-lack-of-vaccine-in-kaimur

कैमूर में वैक्सीन की कमी से आज बंद रहे दस टीकाकरण केंद्र

भभुआ,27जून (हि.स.)। कैमूर में कोविड-19 वैक्सीन की कमी हो गई है।रविवार को जिले के दस प्रखंडों के टीकाकरण केंद्र बंद रहे। वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों को लौट जाना पड़ा,जिससे सरकार के टीका महाभियान को कैमूर जिले में तगड़ा झटका लगा है।शनिवार की रात में औरंगाबाद से आनेवाली वैक्सीन की खेप नहीं पहुंच सकी। पीएचस द्वारा रिजर्व में रखे गए 40 वॉयल वैक्सीन में से 20 वॉयल समाहरणालय स्थित टीका केंद्र को उपलब्ध कराया, जिससे रविवार को काम चला। हालांकि पीएचसी द्वारा अभी भी 20 वॉयल टीका सुरक्षित रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कैमूर में टीका महाभियान पहली जुलाई से शुरू होगा। 30 जून की शाम तक वैक्सीन की खेप आने की उम्मीद है। रविवार को जिले के कुदरा, मोहनियां, दुर्गावती, चैनपुर, चांद, भगवानपुर, रामगढ़, नुआंव, रामपुर व अधौरा में कोविड 19 का टीकाकरण कार्य रविवार को बंद रहा। जिले के ग्यारह टीकाकरण केन्द्रों पर अब तक 222714 लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई है। जिले में अब तक 60 वर्ष आयु उम्र के 59031 लोगों, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 53419 लोगों तथा 18 से 44 वर्ष तक के 67065 लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन दी गई है। इस संबंध में कैमूर के डीआईओ डॉ. आरके चौधरी ने बताया किजिले के विभिन्न प्रखंडों में अब तक 222714 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन की कमी के कारण कलेक्ट्रेट केन्द्र पर रविवार को वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिले में आगामी एक जुलाई से टीका महाभियान चलाया जाएगा। जिले में आगामी 30 जून तक वैक्सीन आने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in