tearful-tribute-to-the-death-of-sundar-lal-bahuguna-the-leader-of-chipko-movement-wnd
tearful-tribute-to-the-death-of-sundar-lal-bahuguna-the-leader-of-chipko-movement-wnd

चिपको आंदोलन के प्रणेता सुन्दर लाल बहुगुणा के निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि: डब्ल्यूएनडी

दरभंगा, 21 मई (हि.स.)। प्लेनेटरी पॉलिटिकल सिस्टम के निर्माण के लिये कार्यरत संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी ने पर्यावरण गाँधी, हिमालय रक्षक और चिपको आंदोलन के प्रणेता सुन्दर लाल बहुगुणा की कोविड-19 से हुए निधन पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। वे चौरानवे वर्ष के थे। आठ मई को उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। डब्ल्यूएनडी अध्यक्ष सह लेखक जावैद अब्दुल्लाह ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि पर्यावरण का एक महान पर्याय आज हमने खो दिया। उन्हें हम याद करें किन्तु उन पर बहुत बात करने से बेहतर होगा कि हम बहुगुणा जी के गुणों को अपनाएं तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिस पर्यावरण के लिये उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया, देखें कि हमारा जीवन उस पर्यावरण का साथी बन रहा है या शत्रु? एमएलएसएम कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि ‘वर्ल्ड डे फ़ॉर कल्चरल डाइवर्सिटी फॉर डायलॉग एंड डेवलपमेंट’ के ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्त्ता सुनीता नारायण जी के भाषण के दौरान बहुगुणा जी के निधन की सूचना मिली। सुनकर बहुत दुःख हुआ। कार्यक्रम के दौरान ही एक मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। विश्वभर में वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध बहुगुणा बीसवीं सदी के महान पर्यावरणविद थे। हिमालय पर्यावरण की रक्षा के लिये उन्होंने कश्मीर से लेकर कोहिमा तक की पैदल यात्रा की थी। मैंने भी इस पदयात्रा में जाने की इच्छा प्रकट की थी तब उन्होंने एक पोस्टकार्ड भी लिखा था। मुझे परन्तु दुर्भाग्यवश मैं न जा सका। मेरी उन्हें शत-शत श्रद्धांजलि। डब्ल्यूएनडी सदस्य और इग्नू के दर्शनशास्त्र के परामर्शदाता डॉ. आशुतोष व्यास ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि चिपको आंदोलन यानि धरती की थाती को बचाना, एक प्रेरणा, एक विचार, एक आंदोल,न जिससे हमारा परिचय विद्यार्थी जीवन में ही हो गया था, पर वो क़द हमारे पाठ्यक्रम से कहीं अधिक गहरा और ऊंचा था। महान शिल्पी स्वप्नदृष्टा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। डब्ल्यूएनडी सचिव एवं पर्यवरणविद सहोदय के संस्थापक अनिल कुमार व अध्यक्षा रेखा कुमारी ने भी श्रद्धांजलि दी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in