रंगोली और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं से छात्राओ की निखरती है प्रतिभा:अनामिका केसरी

talent-enhances-students-from-competitions-like-rangoli-and-mehndi-anamika-kesari
talent-enhances-students-from-competitions-like-rangoli-and-mehndi-anamika-kesari

आरा,10 मार्च (हि.स.)।आरा के महन्थ महादेवानन्द महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने बुधवार को रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया।महिला कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरा नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी ने कहा कि छात्राओं के भीतर की प्रतिभा को जगाने के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम केवल और केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही कराते हैं। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आभा सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना और प्रतियोगिता में समय देना व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्राचार्य ने धन्यवाद दिया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज के हर पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान भी देता है और काम भी करता है। अगर महिलाओं की बात आई या फिर छात्राओं की बात आई तो आज मुझे गर्व से कहने में कोई दिक्कत नहीं हो रहा है कि आज विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व पूरे भारत में छात्राएं समाज के हर क्षेत्र में रचनात्मक कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है की छात्राओ ने बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राएं बधाई के पात्र हैं। सभी ने अपनी हुनर को दिखाने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिहार प्रान्त छात्रा प्रमुख अनामिका केसरी ने कहा कि रंगोली और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं से छात्राओ के भीतर की प्रतिभा को निखारने अवसर मिलता है ऐसे प्रतियोगिताओं से छात्राओ को आत्मबल भी मिलता है और उन्हें निर्भीक होकर समाज के हर क्षेत्र में साहस के साथ कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त होता है। रेड क्रॉस की सचिव विभा कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा हमेशा से ही सराहनीय कार्य चलते आ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के उन कार्यकर्ताओं पर उन्हें गर्व है जो नित्य नए आयाम लेकर समाज में कार्य करने का मिशन लेकर आगे आते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्र प्रतिनिधि प्रियांशी श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बिहार प्रदेश की छात्रा प्रमुख अनामिका केसरी ने किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ की सूची में नेहा कुमारी, द्वितीय स्वेक्षा कुमारी ,तृतीय सृष्टि कुमारी, चतुर्थ पूनम कुमारी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आलिया कुमारी, द्वितीय रिंकी कुमारी, तृतीय खुशबू और चतुर्थ प्रिया कुमारी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in