नवादा के सिविल सर्जन कोरोना पोजेटिव हो पहुंचे एम्स, डीएम 10 दिन पहले से हैं भर्ती
नवादा के सिविल सर्जन कोरोना पोजेटिव हो पहुंचे एम्स, डीएम 10 दिन पहले से हैं भर्ती

नवादा के सिविल सर्जन कोरोना पोजेटिव हो पहुंचे एम्स, डीएम 10 दिन पहले से हैं भर्ती

नवादा, 20 जुलाई (हि. स.)। नवादा के सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं ।उन्हें नवादा से पटना के एम्स में भर्ती किया गया ।दस दिन पूर्व ही नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वायरल फीवर बता कर एम्स में भर्ती किया गया था ।नवादा के चिकित्सकों ने दबी जुबान से उन्हें भी कोरोना होने की बात कही लेकिन सच्चाई है कि किसी ने स्पष्ट तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की कि उन्हें हुआ क्या है। उन्हें अभी एम्स के बाद पटना के पारस हॉस्पिटल में रखा गया है । कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में बढ़ने से नवादा जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है । डीएम के बीमार होकर पटना में भर्ती होने के कारण नवादा की प्रशासनिक व्यवस्था भी छिन्न-भिन्न होकर रह गई । नवादा के सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नवादा अस्पताल की स्थिति भी दयनीय हो गई । डीएम और सिविल सर्जन दोनों बीमार होकर पटना के अस्पताल में भर्ती हैं और नवादा में जन समस्याओं को सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in