successful-tika-campaign-under-the-leadership-of-sdo
successful-tika-campaign-under-the-leadership-of-sdo

एसडीओ के नेतृत्व में चल रहा सफल टिका अभियान

आरा,09 जून(हि.स.)। भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में नगर आयुक्त सह एसडीओ वैभव श्रीवास्तव की देखरेख में चलाए जा रहे विशेष टिकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को कई केंद्रों पर टिकाकरण अभियान चलाया गया। इन केंद्रों पर 45 प्लस उम्र के लोगो ने पहुंच कर वैक्सीन लिया और कोरोना को हराने के संकल्प दुहराया। आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के प्राथमिक विद्यालय, चारखम्भा गली,वार्ड संख्या 38 के मध्य विद्यालय, करमन टोला,वार्ड संख्या 24 स्थित अमीरचंद कन्या मध्य विद्यालय, जेल रोड,वार्ड संख्या 40 स्थित प्राथमिक विद्यालय, जवाहर टोला के अलावे चंदवा के मुसहर टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय केंद्र पर टिकाकरण अभियान में टिका लेने लिए बुधवार को भीड़ उमड़ी रही। इन वार्डों में निर्धारित सभी केंद्रों पर सभी बीएलओ, सभी पीडीएस विक्रेता, सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका, सभी विकास मित्र, कर दरोगा टिकाकरण के कार्य मे लगे हुए थे और लोगो को जागरूक कर टिकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आरा नगर निगम क्षेत्र में प्रभारी नगर आयुक्त और आरा सदर एसडीओ व आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार 45 प्लस उम्र वाले लोगो के लिए विशेष अभियान चलाकर अलग अलग वार्डों में टिकाकरण केंद्र बनाकर केंद्रों पर टिका दिलवाने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अभियान से अधिकाधिक लोग वैक्सीन लेने में सफल हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in