student-council-workers-sanitized-the-bus-stand-distributed-masks
student-council-workers-sanitized-the-bus-stand-distributed-masks

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड को किया सेनीटाइज, बांटा मास्क

बेगूसराय, 13 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए लगातार कई स्तर पर सेवा भाव में जुटे हुए हैं। रविवार को विद्यार्थी परिषद बेगूसराय ईकाई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित बस पड़ाव में बृहद सैनिटाइजेशन का किया। नगर सह मंत्री अंशु कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया। समग्र टोली का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आरोग्य रक्षक अभियान के दूसरे चरण में कार्यकर्ताओं की टोली शहरों में कार्य कर रही है। आज बस स्टैंड में अजीब नजारा दिखा, पांच प्रतिशत लोग भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद पांच सौ से अधिक मास्क का वितरण किया। विद्यार्थी परिषद लगातार अपने अभियान में जुटी रहेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय में कहने को तो बहुत सारे छात्र संगठन एवं सामाजिक संगठन है। लेकिन समाज को जब उनकी आवश्यकता है तो इस स्थिति में वह नदारद हैं। जबकि, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक गली, मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों पर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, प्राथमिक कोरोना कीट का वितरण कर रहे हैं। कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से आग्रह करती है कि प्रत्येक महाविद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाय। ताकि शिक्षा से जुड़े लोग टीका ले सकें एवं अपने परिवार को जागरूक कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in