student-council-workers-are-going-from-village-to-village-with-thermal-and-oximeter
student-council-workers-are-going-from-village-to-village-with-thermal-and-oximeter

थर्मल और ऑक्सीमीटर के साथ गांव-गांव जा रहे हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

बेगूसराय, 02 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के दूसरे दिन बुधवार को भी कार्यकर्ताओं ने जिले में अभियान चलाया। विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की टोलियों ने बीएमपी के समीप राजापुर समेत विभिन्न मोहल्लों में तथा पिपरा चौक पर यह अभियान चलाया । अभियान का नेतृत्व करते हुए परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सेवा और समर्पण के दम पर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सेवा हमारी पहचान है, इस कार्य के लिए परिषद वर्ष भर समाज के बीच सक्रिय रहती है। हमारा कार्य अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जब परिषद की टोली अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही है तो जानकारी मिल रही है कि समाज एवं मानवता विरोधी लोग अब स्वयं वैक्सीन ले रहे हैंं लेकिन वे लोगों में इसके प्रति दुर्भावना और डर पैदा कर रहे हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को सख्ती दिखाने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश आबादी का शारीरिक तापमान और ऑक्सीजन लेवल सामान्य स्तर पर है। यह अभियान समाज और करोना योद्धाओं को समर्पित है। समाज को निरोग बनाने में विद्यार्थी परिषद यदि अल्प योगदान भी कर पाती है तो हम सब के लिए यह गर्व का विषय है। कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज तथा नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा विद्यार्थी परिषद की पहचान रही है। इसी पहचान की बदौलत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। विद्यार्थी परिषद का सेवा कार्य सरकारी व्यवस्था को एक संदेश है कि यदि परिषद के कार्यकर्ता समाज के बीच किसी अभियान को लेकर आ जाएं तो वह अभियान जन अभियान का स्वरूप ग्रहण कर लेता है। नगर टीम में शांतनु, अजित, अमन, वीरू एवं देव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in