student-council-launches-dana-pani-campaign-for-birds
student-council-launches-dana-pani-campaign-for-birds

विद्यार्थी परिषद ने पक्षियों के लिए शुरू किया दाना-पानी अभियान

बेगूसराय, 07 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए घर बना दाना-पानी की व्यवस्था करके समाज को सकारात्मक संदेश देने का अभियान शुरु किया है। विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा ने बताया कि प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं, आओ इस आदत को संस्कार बनाएं। इसी उद्देश्य सेे आज सुदूर गांव सिसौनी में पक्षियों के लिए घर तैयार करकेे स्थाई रूप से दाना पानी देने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना काल से लेकर अभी के वर्तमान भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। यह कार्यक्रम समाज के अंदर एक बेहतर संदेश देगा। विद्यार्थी परिषद समाज हित और राष्ट्र हित में काम करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस अभियान में सहभागिता निभा रही प्रियदर्शनी झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से अपने प्रयासों से इस देश के अंदर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन है तथा अनुशासन पूर्वक समाज के अंदर एक बेहतरीन काम कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in