straying-from-the-forest-dozens-of-crocodiles-have-reached-the-ponds-of-residential-areas-people-in-panic
straying-from-the-forest-dozens-of-crocodiles-have-reached-the-ponds-of-residential-areas-people-in-panic

जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों के तालाबों में पहुंच गए हैं दर्जनों मगरमच्छ, दहशत में लोग

बेतिया, 18 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला के वीटीआर वन प्रमंडल तीन के बगहा वनक्षेत्र के वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को एक निजी तालाब से एक साथ दो मगरमच्छों को रेस्क्यू किया। ये मगरमच्छ जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों के निजी तालाबों में पहुंच तालाब में पल रहे मछलियों व पशुओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसके डर से गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं। गुरूवार की दोपहर मंगलपुर औसानी पंचायत गांव निवासी महेंद्र भारती के नीजी तालाब में दो मगरमच्छ पहुंचकर मछलियों को खा रहे थे। मगरमच्छों को देखें जाने पर तालाब मालिक ने इसकी सूचना बगहा वनक्षेत्र कार्यालय को दी।इस संबंध में पूछे जाने पर बगहा वनक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तालाब मालिक के द्वारा दी गई सुचना के आधार पर बगहा वनक्षेत्र के वनपाल मनोज कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम को भेजा गया। वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम ने उस तालाब से दो मगरमच्छों को रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया। वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि तालाब मालिक के द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई कर नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in