stove-closed-to-a-family-fire-in-gaya-on-republic-day
stove-closed-to-a-family-fire-in-gaya-on-republic-day

गया में एक परिवार का गणतंत्र दिवस पर चूल्हा बंद सत्याग्रह

गया, 28 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर एक परिवार ने अधिकारियों और सरकारी महकमे से न्याय नहीं मिलने पर विरोधस्वरूप एक दिवसीय चूल्हा बंद कर सत्याग्रह किया। गया जिला के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत मंगलवार की सुबह पूरा प्रशासनिक महकमा देश के 72वें गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारी में लगा था। वहीं, दूसरी ओर एक परिवार सरकारी महकमा एवं अधिकारियों से 21 वर्षों से न्याय नहीं मिलने से दुखी होकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने घर मे 24 घण्टे का चूल्हा बन्द हड़ताल पर बैठ गए। खिजरसराय थाना के अइमा गांव के रामजी यादव जमीन विवाद में सरकारी अधिकारियों और राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से एक व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी जमीन का खतियान खोलने और रास्ता को अवरुद्ध कर सरकारी जमीन पर दुकान बना लेने को लेकर सरकारी कार्यालयों का ठोकरें खा रहा है। अइमा के रामजी यादव अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ 24 घण्टे के भूख हड़ताल पर 26 जनवरी की सुबह से बैठें थें। गया- पटना मुख्य मार्ग पर अइमा बाजार में खाता संख्या 459 प्लाट संख्या 2724 एरजी 8 डिसमिल सरकारी जमीन पर दुकान बनाये जाने से रामजी यादव के रैयती जमीन का रास्ता बंद हो गया है। रामजी यादव ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो अगले माह 26 फरवरी को अंचल कार्यालय पर उसके बाद एसडीएम ,जिला अधिकारी और आयुक्त कार्यालय तक चरणबद्ध तरीके से पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सूचना के बाद भूख हड़ताल पर बैठे इस परिवार को देखने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह 24 घण्टे होने पर घर मे चूल्हा जला और भूख हड़ताल समाप्त हुआ । हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in