stet-qualified-candidates-meeting-to-take-not-in-merit-list
stet-qualified-candidates-meeting-to-take-not-in-merit-list

एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नॉट इन मेरिट सूची को ले की बैठक

सहरसा,24 जून(हि.स.)। एसटीईटी स्टेट क्वालिफाइड युवाओं को को नॉट इन मेरिट लिस्ट किये जाने को लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को एम.एलटी.कॉलेज प्रागंण में बैठक की। बैठक में बिहार बोर्ड व शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा किये गए। बैठक करने के बाद क्वालिफाइड नॉट इन मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को पटना में बीएसईबी एवं सचिवालय के घेराव करने के लिए विचार—विमर्श किया एवं इस पर सहमति बनी कि पटना जाएंगे व धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। अभ्यर्थी रजनीश यादव ने बताया कि एसटीईटी 2019 क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट से हटाया गया है, जबकि जो प्रकाशित किया गया वो रिक्ति 33,440 से कम 24599 ही था। जो 12 मार्च को 12 विषय में प्रकाशित हुआ। पुनः 21 जून को बचे हुए तीन विषय का रिजल्ट प्रकाशित हुआ, जिसमें कुल 6077 अभ्यर्थी पास हुए एवं साथ ही मेरिट लिस्ट में प्रकाशित हुआ। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को प्रकाशित रिजल्ट का भी पुनः प्रकाशन हुआ एवं अधिकतर क्वालीफाई कैंडिडेट को नोट इन मेरिट लिस्ट कर दिया गया। जबकि कुल रिक्ति 33440 में से क्वालिफाइड 30576 अभ्यर्थी ही हुए। लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थी मेरिट में नहीं हैंं। जबकि 12 मार्च को बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक संजय कुमार एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ कहा कि जितने अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। सभी की नौकरी पक्की होगी। तो वे सभी लोग मेरिट लिस्ट से बाहर कैसे हो गए। मौके पर पमपम कुमार, रमेश कुमार चौधरी, नीतीश कुमार, मो. शोएब कलीम, मुकेश कुमार, अमन कुमार सिंह, रजनीश कुमार रॉकी, नवनीत कुमार, कल्पना जायसवाल, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in