state-level-volleyball-tournament-to-be-held-from-march-19-to-21-eight-hundred-players-will-gather
state-level-volleyball-tournament-to-be-held-from-march-19-to-21-eight-hundred-players-will-gather

19 से 21 मार्च तक होगा राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, जुटेंगे आठ सौ खिलाड़ी

बेगूसराय, 17 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय के शताब्दी मैदान मंझौल में 19 से 21 मार्च तक जलेवार सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. सत्यदेव सिंह की स्मृति में बालक-बालिका वर्ग का राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को मंझौल के बाबा टोला में जलेवार सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेवा समिति के अध्यक्ष रतन सिंह एवं समिति के प्रमुख सदस्य मौजूद थे। रतन सिंह ने बताया कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बिहार के कोने-कोने से आठ सौ वॉलीबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। जलेवार सेवा समिति के तमाम सदस्य कोरोना काल में सभी सुविधाओं और प्रोटोकोल का पालन कराते टूर्नामेंट के सफल पूर्वक आयोजन मेंं लगे हुए हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन से लेकर समापन कार्यक्रम तक पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह, कला-संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री आलोक रंजन झा, विधान पार्षद रजनीश कुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह समेेेत कई प्रमुख अतिथियों का आगमन होगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह एवं कार्यसमिति सदस्य नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जलेवार सेवा समिति के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालक एवं बालिका वर्ग के अंदर खेल के प्रति जुनून पैदा करना है ताकि आने वाले समय में खिलाड़ी समाज और अपने देश का नाम रोशन कर सकें। यह डे नाईट टूर्नामेंट लगातार तीन दिनों तक होगा। खिलाड़ियों के लिए आवास, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा एवं यातायात समेत सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। कार्यसमिति सदस्य सुमन कुमार एवं उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह आयोजन बिहार के खिलाड़ियोंं के बेहतर साबित होने वाला है। युवाओं को अपने भविष्य को बेहतर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा, जिससे आने वाले समय में खेल के प्रति शहर से लेकर सुदूर गांव के युवाओं के अंदर उत्कृष्ट वातावरण देखने को मिलेगा। बैठक में नलनी रंजन प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, कमलाकांत प्रसाद, कन्हैया कुमार, अमृतांशु कुमार, आदर्श भारती, भाजपा केे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा एवं मुखिया विकेश कुमार समेत समिति केे सभी सदस्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in