state-convener-of-home-media-quarantined-bjp-media-cell
state-convener-of-home-media-quarantined-bjp-media-cell

होम क्वारेंटाइन हुए भाजपा मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक

बेगूसराय, 27 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक-सह-बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के बॉडीगार्ड समेत कई निकटतम सहयोगी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद कुंदन कुमार होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि मेरे घर के कई सदस्य, निजी सहयोगी एवं अंगरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए मैंने स्वतः अपने आप को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही विधायक ने सभी लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए सावधान एवं सुरक्षित रहने की अपील किया है। विधायक ने आमजन से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने मोबाइल नंबर 9162908891 पर फोन करने की अपील भी किया है। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यहां 45 सौ से अधिक लोगों का होम क्वॉरेंटाइन तथा विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण का वायरल चेन रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले भर में 463 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) बनाकर प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है, जबकि रोटेशन के आधार पर शेष दिन दुकानें खोली जा रही है। लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे बड़ा हॉटस्पॉट नगर निगम क्षेत्र, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप और सदर प्रखंड हो गया है। इसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना के इस दूसरे लहर में बेगूसराय जिला में 40 लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर 21 मौत होने की बातें कही जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in