ssb-and-apf-patrol-to-prevent-criminal-activity-on-indo-nepal-border
ssb-and-apf-patrol-to-prevent-criminal-activity-on-indo-nepal-border

भारत-नेपाल सीमा पर अपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए एसएसबी और एपीएफ ने की पेट्रोलिंग

बगहा,30 अप्रैल(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गंडक बराज की ए कंपनी और नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एपीएफ के जवानों ने सीमा क्षेत्र में घुसपैठ को रोकने, असमाजिक तत्व और शराब तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर सघन अभियान चलाया है। 21वी वाहिनी के ए कंपनी गंडक बराज और नेपाल एपीएफ के अधिकारी एवं जवानों के द्वारा संयुक्त रुप से ज्वाइन्ट पेट्रोलिंग बॉडर क्षेत्र में गंडक बराज से गंडक नदी के चार नंबर ठोकर तक संयुक्त रूप से की गई। गण्डक बराज पर तैनात 21वीं वाहिनीं एसएसबी के कमांडर कालिदास ने बताया कि बॉडर पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने का मुख्य उद्देश्य बॉडर पर असामजिक गतिविधि, शराब तस्करों पर लगाम लगाना है।वहीं कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नेपाल क्षेत्र से नेपाली नाव से हो रही घुसपैठ को रोकने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि चूकी गण्डक बराज के खुली सीमा का घुसपैठी लाभ न उठा सके। इसलिए सीमा क्षेत्र पर नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। पैट्रोलिंग के दौरान सभी अधिकारी और जवान कोरोना गाइड लाइन का फाॅलों कर रहें हैं। एसएसबी के तरफ से सहायक उप निरीक्षक गिरवर सिंह, चिंकू मनी, अजीत कुमार, रोशन सिंह ,उपेंद्र चंद्रनाथ ,सीएस दुबे ,नरेंद्र कुमार, यशवंत सिंह, जबकी नेपाल के एपीएफ की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक अदुनाथ अंबर, आरबी चंद्र ,तिलक कुमार, योगेंद्र ,यश यादव, केसर बिष्ट, और प्रदीप थारु आदि पेट्रोलिंग में शामिल रहें। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in