squadron-leader-raghavendra-made-bihar39s-name-bright
squadron-leader-raghavendra-made-bihar39s-name-bright

स्क्वेड्रन लीडर राघवेंद्र ने किया बिहार का नाम रौशन

मधुबनी, 29 जनवरी (हि.स.)। जिला के अंधराठाढी प्रखंड निवासी राघवेंद्र झा ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार सहित मिथिलांचल का नाम रौशन किया।वायु सेना स्क्वेड्रन लीडर राघवेंद्र ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपने बेहतरीन करतब से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।वायुसेना सी-130 की गगनचुम्बी उड़ान भरकर राघवेंद्र ने आत्म गौरव सम्मान प्राप्त किया।ठाढ़ी ग्राम निवासी डॉ. बद्रीनाथ झा के पौत्र राघवेंद्र बाल्यकाल से ही समाज में तेजस्वी प्रतिभा बनकर उभरे। डॉ. भारती झा व ब्रह्मानंद झा (अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी) के पुत्र राघवेंद्र वायुसेना सर्विस मे लोक सेवा कमीशन के माध्यम से चयनित हैं । इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना का सी -130 विमान उड़ान भरने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा इनको चयनित किया गया।इनकी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल, सतारा से हुई। एनडीए खरगवसला, पुणे से वायु सेना के लिए कमिशंंड सेलेकट हुुए । सम्प्रति राघवेंद्र वायुसेना के सम्मानित अधिकारी हैैं। अभी वायुसेना के C-130 के उड़ान भरते हैं । इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के सलामी पैरेड के लिए श्री झा का चयन किया गया।उन्होंन सी-130 वायुयान उड़ान भरकर अपना करतब दिखाया है।इनके परिजनों ने बताया कि टेलीविजन पर समारोह में राघवेंद्र के इस अप्रतिम कार्य कुुुुशलतापूर्व समापन देखा गया। हमारे समस्त परिवार के लिए यह गौरव का क्षण रहा। मातृक पक्ष में इनके नाना पूर्व कुलपति महामहोपाध्यय आचार्य जयमंत मिश्र का संस्कार शुरू से इनपर प्रभावी रहा। राघवेंद्र की पत्नी आरती मिश्रा केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेज़ी के वरिष्ठ शिक्षिका हैं।यहां बुुद्धिजीवियों ने उन्हे शुभकामनाएं दी है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर /चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in