sophistication-session-organized-by-youtube-live-broadcast-in-gayatri-shaktipeeth
sophistication-session-organized-by-youtube-live-broadcast-in-gayatri-shaktipeeth

गायत्री शक्तिपीठ में यूट्यूब लाइव प्रसारण से हुआ परिष्कार सत्र का अयोजन

सहरसा,13 जून(हि.स.)।गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को यूट्यूब लाइव प्रसारण के माध्यम से व्यक्तित्व परिष्कार सत्र हुआ। सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य ट्रस्टी डाॅ अरूण कुमार जायसवाल ने कहा कि अगर हम अन्तर्मन की गहराई से परमात्मा को पुकार लगाते हैं।तो कोरोना जैसे घातक वायरस भी समाप्त होता है।जैसे मीरा को जहर दिया गया, लेकिन वह मरी नहीं। क्योंकि उनके पास भक्ति रूपी अमृत था। उन्होंने रिश्ते की अहमियत बताते हुए कहा कि हार्वर्ड विश्व विद्यालय के एक रिपोर्ट के अनुसार रिश्ता भावनात्मक होता है। कई व्यक्ति पर शोध हुआ उसमें पाया गया जो रिश्तों को निभा सके बना सके वह खुशहाल थे।आजकल सब कुछ पैसा है,धन है,बैंक वैलेन्स है। लेकिन उन्हें खुशी नहीं है।क्योंकि वे रिश्ता नहीं निभा सके।रिश्ते निभते हैं उदारता और सद्भावना से।रिश्ते नही निभाने में आरे आता है वह है अहंकार। रिश्ते धुंधले और दागदार नहीं होनी चाहिए ।रिश्ते में भावनात्मक कृति होती है वह भावनात्मक सुख हमें मा से मिलती है।काम के आधार पर जो रिश्ता बनता है।वह आपके अंदर विसंगति पैदा कर देता है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in