society-should-be-freed-from-drug-addiction-sp
society-should-be-freed-from-drug-addiction-sp

नशा से समाज को मुक्ति मिलनी चाहिए :एसपी

किशनगंज 26 जून (हि.स.)।अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर किशनगंज जिला पुलिस मुख्यालय प्रारंग में अधीक्षक पुलिस कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और कर्मी ने नशा मुक्त रहने की खायी कसम। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न रचनात्मक आयोजित कार्यक्रम से जिले में थाना- स्तर पर संदेश दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा हमारे स्वास्थ्य और समाज के लिए खतरा हैं इससे हमारे समाज को मुक्ति मिलनी चाहिए। नशा को फैशन न समझें यह तो विनाश के रास्ते हैं। उन्होनें कहा कि बिहार सहित अन्य कई ऐसे राज्य है जहां शराब के सेवन और क्रय- विक्रय पर रोक है।जिसके रोकथाम में जिला प्रशासन यहा भी अपने दायित्व निर्वहन में पीछे नही है।लेकिन यहा जिला अंतर्गत युवाओं में ड्रग के प्रति बढ़ते आकर्षण या लत को लेकर रोकथाम में पिछले दिनों से पुलिस विभाग द्वारा एक अभियान में ड्रग्स के आदि युवा पर जगह-जगह छापामारी में सफलता भी मिली है और जारी इस अभियान में भूमिगत गिरोह भी नही बच सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in