shri-ram-janmabhoomi-teerth-kshetra-is-a-trust-of-faith-of-hindus
shri-ram-janmabhoomi-teerth-kshetra-is-a-trust-of-faith-of-hindus

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हिंदुओं के आस्था श्रद्धा का ट्रस्ट है

सहरसा,15 जून(हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहरसा जिला मंत्री सागर कुमार "नन्हें" ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हिंदुओ की आस्था-श्रद्धा का ट्रस्ट है। इसमे सनातनी हिंदुओ का शत प्रतिशत ट्रस्ट है और रहेगा।यह ट्रस्ट वर्षो के संघर्ष का प्रतिफल है न जाने कितने वीरों ने प्राण दिये तब जा कर हम आज मंदिर निर्माण की और अग्रसर है।परंतु कुछ विक्षिप्त मानसिकता के लोग मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ भ्रामक खबर फैला रहे हैं जो कि बहुत ही दुखद है । उन्होंने कहा कि वामपंथी विचारधारा से प्रेरित लोगो का एक रुपया का भी सहयोग ट्रस्ट में मंदिर निर्माण के सहयोगार्थ नही गया और न ही ये कभी दे पाएंगे ।ये वामपंथी विचारधारा के लोग लुटेरे बाबर को महान मानते है उसी बाबर के ट्रस्ट में मस्जिद निर्माण के लिए पैसे नही है और ये ज्ञान दे रहे ।कभी ये श्रीराम के निर्माणाधीन मंदिर को भाजपा का कार्यलय बोल कर मंदिर का अपमान करेगे तो कभी जमीन के नाम पर भ्रामक खबर फैला कर। इनका सीधा उद्देश्य मंदिर निर्माण में बाधा एवं उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लाभ के लिए मुस्लिम को खुश कैसे करे ऐसा विचार करके भगवान श्रीराम के कार्य मे व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं। जो की बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा ये तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कभी राम को काल्पनिक तो , कभी कार्यसेवको पर गोली तक चलवा चुके । और आज ये मंदिर की जमीन को लेकर भ्रामक खबर फैला रहे । इनकी बातों पर ध्यान देने की आवश्कता हिन्दू समाज को नही है क्यों कि ये सदा ही राम विरोधी रहे है और आज भी उसी विरोधी की भूमिका में बैठे हुए है। इनके अड़चन लगाने से मंदिर का कार्य नही रुकेगा। मंदिर बनेगा बहुत भव्य बनेगा जिसे पूरा विश्व देखेगा।मंदिर निर्माण एवं उसे भव्य बनाने के लिए ट्रस्ट जो भी जमीन अथवा कोई भी अन्य कार्य कर रहा वह सभी पारदर्शित है सारे काम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से हो रहे है । इसलिए किसी प्रकार के संशय की बात ही नही है ।वामपंथियो की भ्रामक खबर पर और ऐसी खबर फैलने वाले किसी भी व्यक्ति को सीरियस लेने की आवश्यकता ही नही है।वामपंथीयो की भ्रामक खबरों से बचे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in