shri-dham-seva-samiti-becomes-angel-for-corona-infected
shri-dham-seva-samiti-becomes-angel-for-corona-infected

कोरोना संक्रमितों के लिए देवदूत बना श्री धाम सेवा समिति

पूर्णिया, 14 मई (हि .स.)। कोरोना महामारी के बीच योद्धा की तरह जी जान से जुड़े "टीम पूर्णिया कोविड " को श्री धाम सेवा समिति की ओर से 4 ऑक्सीजन मीटर,50 नग, N95 मास्क, सेनेटाइज़ार इत्यादि दिया गया। जरूरतमंद की मदद में जुड़े पूर्णिया के हर संस्था को ये किट श्री धाम की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी जरुरत ऑक्सीजन की होती है ।कोरोना के इस महामारी के समय अब तक इस संस्था ने सौ लोगों से ज्यादा कोरोना पीड़ित लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन पहुंचाया है। दिन हो या रात दर्जनों सदस्य वाट्सएप ग्रुप पर बने रहते हैं और कहीं से सूचना आने पर वहां आक्सीजन की जरूरत है वहां के लिए ये कार्यकर्ता पूर्ति के लिए लग जाते हैं।बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर कटिहार और किशनगंज से भी यहां के सदस्य ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाते हैं। इस जरुरत को श्रीधाम सेवा समिति के सदस्य पंकज नायक के कुशल नेतृत्व श्री धाम सेवा समिति ने अब तक बखूबी अंजाम दिया है।श्री धाम को राजकुमार चौधरी, डॉ बिनोद धारेवा, डॉ आलोक कुमार, अरुण जायसवाल,राजा सिंह,सुशील भालोटिया, कैलाश लाहोटी, राकेश राय, काशी चौधरी के साथ साथ पंडित देवांनंद तिवारी जी का भरपूर सहयोग फोन और पैसे तथा गाड़ी की व्यवस्था व पीड़ितों के यहां सिलेंडर पहुंचाने इत्यादि में लगातार मिलता है। हिन्दुस्थान सामाचार /नंदकिशोर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in