seven-policemen-injured-one-dead-in-stone-pelt-collision-seven-policemen-injured
seven-policemen-injured-one-dead-in-stone-pelt-collision-seven-policemen-injured

बोलरों - ठेला की टक्कर में सात और आक्रोशित लोगों के पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल, एक की मौत

बगहा,20मई(हि.स.)।बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के समीप एनएच 727 बेतिया- बगहा राष्ट्रीय मार्ग पर बीते रात सब्जी बेचनेवाले ठेला से एक बोलेरो गाड़ी के टक्कर हो जाने से सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिसमें एक की मृत्यु बेतिया इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी। और छह बोलरो सवार घायल हैं।वहीं आक्रोशित लोगों के थाना पर पथराव से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। घटना की सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर घटना पर काबू पाया, जो अबतक घटनास्थल पर कैम्प किए हुए हैं।समाचार के मुताबिक ठेला पर सब्जी बेचनेवाले की पहचान चौतरवा के 38 वर्षीय घुरी प्रसाद के रुप में हुई है, जिसकी मृत्यु आज गुरुवार को इलाज दौरान हो गयी है। दुर्घटना होने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना पर पहुंचकर पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत पुलिस पदाधिकारी चोटील हो गयें। बताया जा रहा की बेतिया. सनसरैया से चौतरवा के पतिलार के लिए बारात लेकर जा रही बोलरो के ठेला से लड़ने के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलरों में आग लगा दिया। जिससे बोलेरो धू-धूकर जलने लगा । बोलेरो चालक राजू कुमार प्रसाद एव उस पर सवार बाराती धनंजय पटेल एवं ललन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के द्वारा अग्नि शमन दास्तां टीम को बुला कर आग बुझाया गया । एसपी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वही घटना स्थल पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचायी।दुसरी तरफ मृतक सब्जीवाले की पत्नी ललीता देवी का रो-रोकर बुराहाल है। मृतक धुरी साह के चार पुत्री काश्मीरी 14 वर्ष, निक्की 12 वर्ष ,गुड़िया 10 वर्ष एव एक पुत्र गोविन्दा कुमार 8 वर्ष का है, जिसका कोई खेवनहार नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in