sealdah-saharsa-special-express-train-to-be-canceled-from-may-23
sealdah-saharsa-special-express-train-to-be-canceled-from-may-23

सियालदह-सहरसा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 23 मई से रहेगी रद्द

सहरसा,21 मई(हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की संख्या में हो रहे कमी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 23 मई से अगले आदेश तक कई गाड़ियों को रदद करने का निर्णय लिया है। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निबटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन में रेलयात्री सफर करने से परहेज कर रहें हैं। जिस कारण रेलयात्रियों की कमी से रेल राजस्व में घाटा उठानी पड़ रही है।रेलवे ने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने निम्नलिखित गाड़ियों को रदद करने का निर्णय लिया है। जिसमें गाड़ी संख्या 03163 सियालदह- सहरसा विशेष एक्सप्रेस गाड़ीः यह गाड़ी दिनांक 23.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी।वही गाड़ी संख्या 03164 सहरसा - सियालदह विशेष एक्सप्रेस गाड़ी - यह गाड़ी दिनांक 24.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी। गाड़ी संख्या 03169 सियालदह- सहरसा विशेष एक्सप्रेस गाड़ीः यह गाड़ी दिनांक 25.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी।गाड़ी संख्या 03170 सहरसा - सियालदह विशेष एक्सप्रेस गाड़ी - यह गाड़ी दिनांक 26.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी। उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 03360/03359 पटना - सहरसा - पटना मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 24.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 05554 जयनगर - भागलपुर विशेष एक्सप्रेस गाड़ीः यह गाड़ी दिनांक 24.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी।गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर - जयनगर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 25.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी। गाड़ी संख्या 03358/03357 पटना - दरभंगा - पटना मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 24.05.2021 से अगले आदेश तक रदद रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in