sanjay-jaiswal-questioned-the-health-structure-of-the-state
sanjay-jaiswal-questioned-the-health-structure-of-the-state

संजय जायसवाल ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे पर किया सवाल

पटना, 01 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया लोकसभा सीट से सांसद संजय जयसवाल ने एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य ढांचे पर सवाल खड़े किए हैं। संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं। स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई है कि डॉक्टर फोन तक नहीं उठा रहे हैं। वे वर्तमान स्थिति में असहाय हो गए हैं। हमने दूसरी लहर में इतने सारे लोगों को खो दिया है। भाजपा सांसद ने कहा, 'हमने हाल में चंपारण में कोविड रोगियों को बचाने के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। अब सुविधा बंद होने की स्थिति में पहुंच गई है। हम बेतिया शहर में 90 बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसमें जरूर कामयाब होंगे लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा। कोविड पॉजिटिव लोगों की संख्या जिले में 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है।' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना का सबसे अच्छा इलाज सामाजिक दूरी बनाना और मास्क पहनना है। दुर्भाग्य की बात है कि लोग अब भी इस घातक वायरस के खतरे को नहीं समझ रहे हैं और बाजारों में घूम रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in