sanitary-napkins-distributed-among-schoolgirls
sanitary-napkins-distributed-among-schoolgirls

स्कूली छात्राओं के बीच वितरित किये गए सेनेटरी नेपकिन

सुपौल, 04 मार्च (हि.स.)। सरकार के दूरगामी योजनाओं में शुमार जन औषधि केंद्र की विशेष पहल से छात्राओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय में जनऔषधि केंद्र सुपौल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्यां में छात्राओं ने भाग लिया। बताया गया कि आगामी 7 मार्च को जन औषधि दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जन औषधि परियोजना के तत्वाधान में जन संचालक विजय कुमार झा के द्वारा स्कूली छात्राओं के बीच जागरूकता के साथ मुफ्त में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। मौके पर स्कूल की एचएम नीतू सिंह, बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम शुभारंभ के बाद स्कूल में अध्ययन छात्राओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई। मौके पर पिपरा जन औषधि केंद्र के संचालक रौशन कुमार सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in