Lok Sabha Election: बिहार के समस्तीपुर सीट पर दो मंत्रियों के बीच मुकाबला, लोजपा (R) और कांग्रेस के बीच है जंग

Lok Sabha Election 2024: बिहार के समस्तीपुर सीट पर JDU मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी लोजपा (R) की पार्टी से उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस...
Sunny Hazari and Shambhavi Chaudhary
Sunny Hazari and Shambhavi ChaudharyRaftaar

पटना, (हि.स.)। बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बीच प्ररोक्ष रूप से लड़ाई होगी । नीतीश के खास माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी जहां राजग गठबंधन के लोजपा (रामविलास) की पार्टी से उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस का उम्मीदवार बन मैदान में उतरने जा रहे हैं।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने सन्नी हजारी को दिलायी कांग्रेस की सदस्यता

नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गये । कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सन्नी हजारी को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सन्नी हजारी ने कहा कि पार्टी उन्हें जो काम देगी वे उसे पूरा करेंगे। सन्नी हजारी ने कहा कि पार्टी अगर समस्तीपुर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनायेगी तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

समस्तीपुर से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को मिली टिकट

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो टिकट की डील तय होने के बाद ही महेश्वर हजारी ने अपने बेटे को कांग्रेस में शामिल करवाया है । वैसे महेश्वर हजारी अपने बेटे को पहले लोजपा (रामविलास) का टिकट दिलाने की कोशिशों में लगे थे। उन्होंने अपने बेटे के साथ दिल्ली जाकर चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी। महेश्वर हजारी चिराग पासवान के निकट संबंधी भी हैं, लेकिन चिराग पासवान ने सन्नी हजारी को टिकट नहीं दिया। समस्तीपुर से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दिया गया है।

समस्तीपुर सीट पर कांग्रेस के पास नहीं था कोई मजबूत उम्मीदवार

सूत्रों की मानें तो इसके बाद महेश्वर हजारी ने कांग्रेस से संपर्क साधा। कांग्रेस से डील तय होने के बाद ही सन्नी हजारी पार्टी में शामिल हुए हैं। वैसे भी समस्तीपुर सीट पर कांग्रेस के पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं था। लिहाजा महेश्वर हजारी के बेटे मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।

दो मंत्रियों के बीच मुकाबला

समस्तीपुर में अब नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बीच लडाई होने जा रही है। मंत्री अशोक चौधरी अपनी बेटी शांभवी चौधरी के लिए मोर्चा संभाल चुके हैं। गुरुवार को उन्हें अपनी निगरानी में बेटी से समस्तीपुर में रोड शो करवाया है। समस्तीपुर में पूरी जेडीयू अशोक की बेटी के लिए जी-जान से लगी है। हालांकि महेश्वर हजारी खुलकर अपने बेटे के लिए प्रचार और मोर्चाबंदी नहीं कर सकते। उन्होंने अपने बेटे को विपक्षी गठबंधन से टिकट दिलाने की तैयारी की है। लेकिन पर्दे के पीछे से महेश्वर हजारी ही बेटे को सांसद बनाने के लिए मोर्चा संभालेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in