
सहरसा, रफ्तार डेस्क (हि.स.)। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक सोमवार को संघ भवन में आयोजित किया गया। इस बैठक में आगामी धरना-प्रदर्शन को सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
शाखा के जिला मंत्री शरद कुमार ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत सभी प्रकार के ठेका संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, आठवें वेतन आयोग के गठन सहित अन्य सवाल को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन के जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में 27 सितंबर को समाहरणालय स्थित संघ भवन में कर्मचारियों का एक अधिवेशन निर्धारित किया गया है। जिसमें महासंघ के राज्य अध्यक्षा नीलम कुमारी एवं महामंत्री सुबेश सिंह ,राज्य कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मुख्य वक्ता के रूप मौजूद रहेंगे।