sad-gaya39s-famous-ophthalmologist-dr-sk-verma-no-longer
sad-gaya39s-famous-ophthalmologist-dr-sk-verma-no-longer

दुखद: गया के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसके वर्मा नहीं रहें

गया, 18 मई (हि.स.)| गया शहर के जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के वर्मा का निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ली। इनके निधन की खबर मंगलवार को जैसे ही पहुंची, चिकित्सकों एवं बुद्धिजीवियों में शोक की लहर है। इनके निधन पर गया के कई अधिवक्ताओं ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनके निधन को आईएमए के सचिव डॉ यू. एस. अरुण ने चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु, वरीय अधिवक्ता रबिन्द्र प्रसाद, अजित कुमार आदि अधिवक्ता ने गहरा शोक जताया है। स्व. वर्मा की आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अधिवक्ता विकास रंजन दफ़्तुआर ने बताया कि दिवंगत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्मा चर्चित अधिवक्ता विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार वर्मा के पुत्र थे। जो गया शहर के न्यू एरिया मोहल्ले के निवासी थे। साथ ही रोटरी क्लब में उनका अहम योगदान रहा है। ,अधिवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बोधगया भंसाली ट्रस्ट द्वारा लगने वाले नेत्र रोगियों के लिए वृहद चिकित्सा शिविर में डॉ वर्मा का अमूल्य योगदान हुआ करता था। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज /चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in