RSS's cold camps organized in Kishanganj
RSS's cold camps organized in Kishanganj

किशनगंज में आरएसएस का शीत शिविर‌ का आयोजन

किशनगंज 02 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उत्तर बिहार किशनगंज जिला अंतर्गत एक दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया जाएगा।शनिवार को यहां यह जानकारी जिला संघचालक नोनी गोपाल घोष ने दी। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय शीत शिविर का आयोजन स्थल-बाबा तिलका मांझी छात्रावास,फरिन्दगोला किशनगंज में होंगे ।सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर विभिन्न सत्रों में संपन्न होकर संध्या चार बजे समापन है। जिसमें सह प्रान्त कार्यवाह जीवन जी मार्ग दर्शन करेंगे। उन्होंने अपील कर कहा कि अतःइस शिविर में आप सभी सक्रिय,दायित्ववान एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवक बंधु सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में नोट-डायरी,कलम एवं अपने मंडल एवं शाखा की सूचि साथ में लाना भी अनिवार्य हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in