rss-samarsata-toli-chief-planted-saplings-in-the-city
rss-samarsata-toli-chief-planted-saplings-in-the-city

आरएसएस समरसता टोली प्रमुख ने शहर में किया पौधरोपण

सहरसा,23 जून(हि.स.)। आरएसएस समरसता टोली प्रमुख सह उत्तर बिहार प्रांत एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन समाज ने बुधवार को शहर के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हिन्दू साम्राज्य दिवस सह डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर यह वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस विशुद्ध रूप से प्रखर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अनुसरण कर हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए विगत 96 वर्षों से प्रयत्नशील हैं।वहीं आरएसएस व्यक्तिवाद के बदले तत्व भगवा ध्वज को प्रमुख मानकर उसी की छत्र छाया में अपने दैनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि संघ में महापुरुषों के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज एवं डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अदम्य शौर्य साहस त्याग तपस्या एवं बलिदान को सदैव आदर्श के रूप में अनुसरण किया जाता है। संत महात्मा तपस्वियों, क्रांतिकारियों एवं राष्ट्र सुरक्षा में संलग्न वीर सैनिकों का स्मरण कर प्रतिदिन श्रद्धांजलि दी जाती है।उन्होंने बताया कि उनके जयंती एवं बलिदान दिवस पर यह वृक्षारोपण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in