revised-businessmen39s-strike-ended-at-the-initiative-of-deputy-chief-minister
revised-businessmen39s-strike-ended-at-the-initiative-of-deputy-chief-minister

(संशोधित) उप मुख्यमंत्री की पहल पर खत्म हुई व्यवसायियों की हड़ताल

बेगूसराय, 26 मई (हि.स.)। बेगूसराय में पुलिसिया मनमानी के खिलाफ बुधवार की सुबह से शुरू व्यवसायियों की हड़ताल उपमुख्यमंत्री रेणू देवी की पहल के बाद वापस ले लिया गया है। हड़ताल की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री ने बेगूसराय के विभिन्न व्यवसायियों, व्यवसायी महासंघ एवं विभिन्न व्यवसायिक संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की। वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री तथा बेगूसराय ज्वेलर्स एसोसिएशन के संदीप अग्रवाल ने बताया कि आज कैग के द्वारा व्यवसायियों के साथ उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया था। इस बैठक में बेगूसराय से व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करते उन्होंने उपमुख्यमंत्री को व्यवसायियों की तकलीफ एवं हड़ताल के संबंध में अवगत कराया। हड़ताल के कारण होने वाली परेशानी तथा हड़ताल के मुद्दे को लेकर बातचीत के बाद उपमुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी को बातचीत कर हड़ताल खत्म कराने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद प्रशासन ने काफी सार्थक पहल की है। इसके बाद देर शाम सदर एसडीओ कार्यालय में सदर डीएसपी की उपस्थिति में हुई व्यवसायिक महासंघ के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया। बातचीत के बाद संघ ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। जिला व्यवसायी महासंघ की ओर से 48 घंटे का बंदी का जबरदस्त असर देखा गया। खाद्यान्न सामग्री एवं आलू प्याज के थोक विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान को पूरी तरह से बंद रखा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, आलू प्याज विक्रेता संघ के संजय कुमार नीलू एवं फल मंडी के अध्यक्ष मो. मन्नान आदि ने कहा कि जिला प्रशासन व्यवसायी को मान सम्मान दे या ना देे, लेकिन व्यवसायियों को प्रताड़ित करना बंद करें।अवैध उगाही पर रोक लगाए। इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन के लिए बंद का आह्वान किया जाएगा। व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं प्रशासन से सुरक्षा मांग रहे हैैं। डीएम एवं एसपी के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में आवश्यक बैठक और वार्ता सकारात्मक हुआ। इसलिए महासंघ ने इस हड़ताल को वापस लिया है। मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in