returning-home-after-taking-bath-in-ganges-road-accident-kills
returning-home-after-taking-bath-in-ganges-road-accident-kills

गंगा स्नान कर घर लौट रहे बालक की सड़क हादसे मौत

भागलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)।जिले के सुल्तानगंज मुंगेर मुख्य मार्ग के कमरगंज गांव के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से बालक को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त बालक की पहचान कमरगंज कुसाही गांव के रहने वाले बबलू मांझी के 12 वर्षीय पुत्र सनी कुमार के रूप में हुई है।मृत सनी के तीन भाई और दो बहनें हैं। पिता बबलू मांझी मजदूरी का काम करता है। देर रात मजदूरी के लिए फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण संजय मांझी ने बताया कि उक्त बच्चा माघी पूर्णिमा को लेकर पास की गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था। घर आने के क्रम में स्कॉर्पियो की चपेट में आ जाने से बुरी तरह जख्मी होने पर अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in