मंत्री जी! लोक निधि की मशीनें निजी क्षेत्र में देने से पहले गरीबों की भी सोचें

respected-minister-before-giving-the-machines-of-lok-nidhi-to-the-private-sector-think-of-the-poor-also
respected-minister-before-giving-the-machines-of-lok-nidhi-to-the-private-sector-think-of-the-poor-also

भभुआ,19 मई (हि.स.)। राज्य में कोविड-19 से जंग में सरकार की नीति पर विरोध जताने वाले रामगढ़ विधायक ने जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की मंगलवार को सराहना की है। राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के कई अस्पतालों में लोकनिधि से सैकड़ों की तादाद में खरीदे गए वेंटीलेटर,सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी मशीनें टेक्निशियन और उचित रख रखाव के अभाव में बंद पड़ी हैं। जबकि लचर स्वास्थ व्यवस्था के कारण कोरोना ने हजारों लोगों को लील लिया। विधायक ने पत्र में कहा है कि विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान चर्चा में नेता प्रतिपक्ष और सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने आपका ध्यान आकृष्ट कराया था।लेकिन जवाब आधा अधूरा आया। अब कोरोना पर कोहराम के बीच स्वास्थ्य विभाग की चिरनिद्रा टूटी तो वेंटीलेटर सहित अन्य मशीनें निजी क्षेत्र को देने का आदेश हुआ है। उन्होंने लिखा है कि जहां तक मुझे जानकारी है कि लोक निधि से खरीदी गई मशीनों की निजी क्षेत्र में संचालन का कोई स्पष्ट नियमन नहीं बना है।ऐसे में गरीबों को परेशानी होगी।ऐसे में आपके स्तर से कुछ नियमन जरूरी है,ताकि गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले।उधर,सिविल सर्जन को लिखे पत्र में विधायक ने सीमित संसाधनों में बेहतर प्रयास की प्रशंसा की है।साथ ही पहले की तरह कोरोना से जंग में संसाधनों के सहयोग का वादा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in