स्वयं सतर्क और सावधान रह कर खुद का बचाव करें : राजीव रंजन
स्वयं सतर्क और सावधान रह कर खुद का बचाव करें : राजीव रंजन

स्वयं सतर्क और सावधान रह कर खुद का बचाव करें : राजीव रंजन

कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों पर जदयू प्रवक्ता ने फेसबुक लाइव के जरिये किया संवाद पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने फेसबुक संडे लाइव के माध्यम से कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों से निबटने के संबंध में राज्य सरकार की कार्य योजना और जन-भागीदारी पर पार्टी नेताओं से संवाद किया। कहा, स्वयं सतर्क और सावधान रह कर खुद का बचाव करें। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में कल तक 13 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आये हैं और 31 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जिसमें अकेले महाराष्ट्र में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए, वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु और दिल्ली में क्रमशः संक्रमण के मामले 2 लाख और 1 लाख 28 हजार से ज्यादा हैं जबकि मौतें क्रमशः 3320 और 3777 शनिवार तक दर्ज हुई हैं। वहीं बिहार में भी लगभग 34 हजार लोग संक्रमित हुए और दुर्भाग्य से इनमें 220 लोगों की मौत हो गयी। स्पष्ट है कि पूरी दुनिया और देश में इस महामारी ने तबाही मचा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं जागरूकता अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही लगातार आवश्यक निर्देश सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को दे रहे हैं, लेकिन एक राजनीतिक दल के रूप में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की यह जबाबदेही है कि स्वयं सतर्क और सावधान रह कर खुद का बचाव करें। साथ ही जन-जन तक मास्क, गमछा एवं रुमाल से चेहरा ढंकने, दो गज की दूरी एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा एवं खाद्य सामग्री के सेवन का मंत्र भी पहुंचाएं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in