raj-bhavan-ordered-the-vice-chancellor-to-take-action-on-the-operation-of-the-accounts-in-the-anganibhut-colleges-of-veer-kunwar-singh-university
raj-bhavan-ordered-the-vice-chancellor-to-take-action-on-the-operation-of-the-accounts-in-the-anganibhut-colleges-of-veer-kunwar-singh-university

वीर कुंवर सिंह विवि आरा के अंगीभूत कॉलेजो में खाता संचालन में गड़बड़ी को ले राजभवन ने कुलपति को दिए कार्रवाई के आदेश

आरा,30 अप्रैल(हि.स.)।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेजो के प्राचार्यो को खाता संचालन के दिये गए निर्देश की अवहेलना का मामला अब राजभवन तक पहुंच गया है और राजभवन में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राजभवन के संयुक्त सचिव राज कुमार सिन्हा ने कुलपति को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। राजभवन के निर्देश के बाद अब विवि के 17 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो के बीच खलबली मच गई है जिन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश का उल्लंघन कर महाविद्यालयों में खाता का संचालन किया है। वीर कुंवर सिंह विवि आरा के पूर्व सीनेट सदस्य अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने पहले बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी दी कि खाता संचालन के मामले में सरकार के आदेश की महाविद्यालयों के प्राचार्य धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने प्राचार्यो को अपने द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में खाता संचालन का आदेश प्राचार्यो को दिया।शिक्षा विभाग के निर्देशों का प्राचार्यो पर कोई असर नही होते देख पुनः पूर्व सीनेट सदस्य ने राजभवन के प्रधान सचिव को इस सम्बंध में कार्रवाई कराने को ले एक पत्र विगत 2 अप्रैल को भेजा। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए राजभवन के प्रधान सचिव ने विवि के कुलपति को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। पूर्व सीनेट सदस्य मुनमुन ने बताया कि वर्ष 2013 में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बिहार के सभी कुलपतियों को एक पत्र भेजा था जिसमे कहा था कि अंगीभूत कॉलेजो में एक खाता होगा जिसमें सभी राजस्व जमा किये जायेंगे।इस बैंक खाता का संचालन कुलसचिव और वित्त पदाधिकारी करेंगे। साथ ही महाविद्यालयों में अतिरिक्त खाता होगा जिसमें महाविद्यालय खाता,विकास खाता,छात्रवृति खाता,छात्र कल्याण खाता प्रमुख रूप से शामिल होगा। इस खाता का संचालन कुलपति के आदेश से प्राचार्य और बरसर संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के भेजे पत्र के आलोक में अंगीभूत कॉलेजो के प्राचार्यो द्वारा महाविद्यालय खाता के अतिरिक्त अन्य खाता का संचालन नही किये जाने से वित्तीय पारदर्शिता पर खतरा मंडराने लगा है। अंगीभूत कॉलेजो में वित्तीय मामला स्वच्छ तरिके से संचालित नही होने को लेकर छात्रो और छात्र प्रतिनिधियो में भी आक्रोश दिखाई देने लगा है। पूर्व सीनेटर तिवारी ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और राजभवन के प्रधान सचिव से मांग की है कि वीर कुंवर सिंह विवि आरा के सभी अंगीभूत कॉलेजो के खाता की जांच महालेखाकार कार्यालय के अधिकारियों से कराई जाय ताकि प्राचार्यो द्वारा शिक्षा विभाग के आदेश को नजरअंदाज कर अब तक कथित आर्थिक लूट के मामले का खुलासा हो सके। राजभवन के आदेश के बाद अब खाता संचालन में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशों की अवहेलना कर गलत तरीके से खाता संचालन कर वितीय अनियमितता में शामिल प्राचार्यो के मामले की कुलपति द्वारा होने जा रही जांच के बाद प्राचार्यो की मुश्किलें बढ़ सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in