rain-cut-is-being-repaired-on-a-war-footing-in-west-champaran
rain-cut-is-being-repaired-on-a-war-footing-in-west-champaran

पश्चिम चंपारण मे युद्धस्तर पर करायी जा रही है रेन कट की मरम्मति

बेतिया, 23 जून (हिस)। भारी बारिश, कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि की मरम्मति का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग दिन-रात युद्धस्तर पर करा रहा है ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू किया जा सके। गोनौली-गोरार, मझौलिया-रूलही, डुमरी-मतदातपुर, चमैनिया चौक-गंडक नहर तक, कठैया-गहिरी, कठैया बैकुण्ठवा रोड-नकटी पटेहरवा, एकडेयरी-बिरठ घाट, पंचगांव-परसिहा, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत बड़का गांव, सिधाव-अमवा रोड, पिपरासी-सलहा रोड सहित अन्य क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मति युद्धस्तर पर करायी जा रही है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि का लगातार निरीक्षण करने तथा क्षतिग्रस्त की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में बारिश, कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि को लेकर सभी कार्यपालक अभियंताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in