rain-blocked-the-way-to-twenty-four-villages
rain-blocked-the-way-to-twenty-four-villages

बारिश ने चौबीस गांव का रास्ता ठप्प किया

बगहा, 29 मई (हि.स.)। यास चक्रवात के आने से हुई बरसात में सेमरा थाना अंतर्गत त्रिवेणी नहर पर सेमरा से भैरोगंज और प्रतापपुर से सिरजी ब्रह्मपुर गांव की तरफ जानेवाली कच्ची सड़क पर जगह-जगह पहले से बने हुए बड़े गढ्ढों में पानी जमा होने से चौबीस गांव के लोगों का चौबीस घंटे से आवागमन ठप्प हो गया है। ग्रामीण छोटेलाल यादव, कमरूद्दीन अंसारी सहित अनेक लोगो ने बताया कि प्रतापपुर से सिरजी ब्रह्मपुर गांव के बीच त्रिवेणी नहर की देखरेख के लिए चार मेठ बहाल हैं, लेकिन सहायक अभियंता के मिलीभगत के कारण एक भी मेठ नहर पर काम नहीं करता है, जिसके कारण जगह-जगह पर नहर टूट कर बड़ा गढ्ढा में हो गया है, जिस कारण लोगों को अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय आने जाने में पहले से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बताया कि त्रिवेणी नहर के सहायक अभियंता असगर कहते हैं कि एक दो दिन में बन जायेगा, लेकिन पांच महीना गुजर जाने के बाद भी सड़क मरम्मत नहीं हुई, जिस कारण आज रास्ता बंद हो गया है। सहायक अभियंता असगर से पूछा गया तो उनका कहना था कि रास्ता ठीक होगा, तो हम आकर देखते है। बहरहाल ग्रामीणों को टूटी सड़क और बन्द आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in