punjab-government-is-engaged-in-illegal-business-of-income-in-disaster-nandkishore-yadav
punjab-government-is-engaged-in-illegal-business-of-income-in-disaster-nandkishore-yadav

आपदा में आमदनी के अवैध धंधे में जुटी है पंजाब सरकार: नंदकिशोर यादव

-पंजाब सरकार की दोगली राजनीति का हुआ पर्दाफाश पटना, 04 जून (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निबटने के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। वहीं, कांग्रेस के लोग इस आपदा में भी मुनाफे का अवसर ढूंढ रहे हैं। भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' जो मौक़े- बेमौके अपनी अज्ञानता का आतंक फैलाते रहते हैं, उन्हें एक नजर कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब पर भी डालना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को कोवैक्सीन की 1.40 लाख से ज्यादा डोज 400 रुपये में उपलब्ध कराई गयी और पंजाब सरकार ने इसे 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेच दी। साथ ही लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लेने को कहा जा रहा है, जहां 1250 रुपये में कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। यह कांग्रेस शासित पंजाब सरकार की दोगली राजनीति है। भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि पंजाब सरकार में इन दिनों उठा- पटक चल रही है। पूरी पंजाब सरकार 'कांग्रेस की महारानी' के दरबार में हाजिरी लगा रही है। पंजाब सरकार कभी भी गिर सकती है। इसलिए कांग्रेस के लोग इस आपदा में अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए हर नुख्शे को आजमा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in