सरकारी योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार करेः डीडीसी

publicize-government-schemes-widely-in-public-interest-ddc
publicize-government-schemes-widely-in-public-interest-ddc

पटना के हिंदी भवन सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित पटना, 23 फरवरी (हि.स.)। पटना के उप विकास आयुक्त रिची पांडेय ने मंगलवार को हिंदी भवन सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की और अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लक्षित समूह को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला अंतर्गत 161416 किसानों को लाभान्वित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत कुल 43 उर्वरक छापेमारी की गई, 43 से स्पष्टीकरण किया गया तथा अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 31 अनुज्ञप्ति निलंबित किये गये। उप विकास आयुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के स्तर पर लंबित आवेदन के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। हैं। उन्होंने कृषि टास्क फोर्स से संबंधित अधिकारियों को संचालित कार्यों में तेजी लाने तथा साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in