proposal-for-on-spot-registration-and-vaccination-in-hill-division-to-the-department
proposal-for-on-spot-registration-and-vaccination-in-hill-division-to-the-department

पहाड़ी प्रखंड में आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सिनेशन के लिए प्रस्ताव विभाग को

भभुआ,22 मई(हि.स.)। बिहार में कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा में अब आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सिनेशन का प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा।प्रखंड का निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त कुमार गौरव को शनिवार को डीआईओ ने यह बताया। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही हो पता है ,किंतु अधौरा प्रखंड अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे लोग वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं । उप विकास आयुक्त द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी, वैक्सीनेशन को ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीनेशन करने तथा उक्त डेटा का प्रतिदिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया की उक्त प्रस्ताव विभाग को भेजा जाएगा । विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी। दरअसल, जिला पदाधिकारी , कैमूर के निर्देश पर डीडीसी अधौरा प्रखंड के निरीक्षण के लिए गए थे। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोगों को वैक्सीनेशन हेतु मोटिवेट किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पीएचसी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उठाया गए आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया गया तथा सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीनेशन हेतु मोटिवेट करने हेतु अनुरोध भी किया गया । ग्राम देवरी स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के साथ संयुक्त रूप से किया गया। निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे सीमेंट , कंक्रीट ,छड़ इत्यादि का लैब टेस्ट हेतु सैंपल भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in