वैश्विक महामारी के इस दौर में उचित नहीं है विधानसभा चुनाव : प्रो. संजय गौतम
वैश्विक महामारी के इस दौर में उचित नहीं है विधानसभा चुनाव : प्रो. संजय गौतम

वैश्विक महामारी के इस दौर में उचित नहीं है विधानसभा चुनाव : प्रो. संजय गौतम

बेगूसराय, 19 जुलाई (हि.स.)। नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रो. संजय गौतम ने देश के राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर इस वैश्विक महामारी के हालत बिहार विधानसभा चुनाव नहीं कराने का अनुरोध किया है। संजय गौतम ने रविवार को यहाँ कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्राहिमाम कर रही है। इंसान जिंदगी बचाने में लगा है, बिहार के अदंर कई राजनीतिक दल के नेता संक्रमित हो गए है। अस्पताल में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं, प्रशासन के उच्च पदाधिकारी संक्रमित हो रहे है, अस्पताल लॉक किया जा रहा है, संक्रमित मरीज को इलाज के लिए जगह नहीं मिल रहा है। लेकिन चुनाव आयोग चुनाव कराने की समीक्षा के लिए बैठक बुला रही है। खुलासा होना चाहिए कि किसके बहकावे में आयोग इस तरह से कार्य कर रहा है। जिंदगी महत्वपूर्ण है ना कि चुनाव, चुनाव 2021में ही होगा तो कौन सा पहाड़ टूट पडे़गा, जब होगा जनता जिसे अच्छा समझेगी वो पार्टी सरकार में आएगी। अभी सभी दल एवं चुनाव आयोग को चुनाव कराने के लिए हाय-तौबा मचाना बंद कर इंसान की जिंदगी कैसे बचाई जाए, इसमें सारी शक्ति लगानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in