prison-superintendent-and-two-chambers-were-suspended
prison-superintendent-and-two-chambers-were-suspended

कारागार उपाधीक्षक और दो कक्षपाल निलंबित

-मंडल कारागार में छापेमारी के दौरान मोबाइल और आपत्तिजिनक सामान मिलने का मामला नवादा, 06 मार्च (हि.स.)। मंडल कारागार में छापेमारी के दैरान नौ मोबाइल फोन सहित कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी मामले में कारागार उपाधीक्षक सहित दो कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने की है। दो दिन पूर्व नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने जेल में छापेमारी के दौरान नौ मोबाइल फोन बरामदगी की रिपोर्ट बिहार के गृह सचिव और आईजी जेल को भेजी थी। मामले में दोषी पाते हुए आईजी जेल ने नवादा मंडल कारागार के उपाधीक्षक रामविलास दास समेत दो कक्षपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिला प्रशासन ने कारागार विभाग को पूरी रिपोर्ट भी भेजी। इसके बाद आला अधिकारियों ने जेल उपाधीक्षक और दो कक्षपालों से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन इनके जवाब को असंतोषजनक मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन की कार्रवाई से नवादा के जिला अधिकारियों में हड़कंप मची है। हालांकि, कई बार की छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद भी आज तक इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी। नवादा के डीएम यशपाल मीणा की रिपोर्ट के साथ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा के कारण ही निलंबन की कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in