Principal in charge of high school, corona positive
Principal in charge of high school, corona positive

हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के कोरोना पॉजिटिव से हडकंम्प

सहरसा,10 जनवरी(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के दौर में चार जनवरी से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में 50 प्रतिशत बच्चों के साथ शिक्षण व्यवस्था राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में शुरू किया गया है। शुरुआत में ही इसके परिणाम विपरीत आने शुरू हो गए हैं। कहरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुलिंदाबाद के प्रभारी प्राचार्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके पॉजिटिव पाए जाने से विद्यालय में शिक्षक एवं बच्चों सहित अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। अभिभावक सहित शिक्षक जहां सबों की जांच की बात कर रहे हैं। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने इसकी सूचना नहीं होने की बात कही है। इस बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की इस तरह की जानकारी नहीं है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अगर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं तो उनके कांटेक्ट में आए शिक्षकों, अभिभावकों, रसोईया एवं बच्चों का खोज कर जांच कराया जाएगा। सभी नियमानुकूल कार्य किए जाएंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि विद्यालय खुलने के प्रारंभिक दौर में ही प्रभारी प्रधानाचार्य के कोविड-19 पॉजिटिव होने से शिक्षकों में डर का माहौल बन रहा है। उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य के संपर्क में आए सभी लोगों की तत्काल जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार तत्काल संपर्क में आए लोगों की खोज खबर कर जांच सुनिश्चित करायी जाए। जिससे किसी प्रकार की क्षति ना हो। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in