prime-minister-narendra-modi39s-concern-to-increase-health-facilities-in-rural-areas-by-taking-corona-justified-vivek-thakur
prime-minister-narendra-modi39s-concern-to-increase-health-facilities-in-rural-areas-by-taking-corona-justified-vivek-thakur

कोरोना को ले ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता जायज:विवेक ठाकुर

आरा,16 मई(हि.स.)।देश में कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को आयोजित हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाये जाने पर जोर देने के फैसले का भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने स्वागत किया है और कहा है कि एक प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 50 से 75 प्रतिशत मामलें ग्रामीण इलाकों से आ रहे हैं।ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीण इलाकों की चिंता जायज है और उनकी यह चिंता उनकी कोरोना से बचाव और देश की जनता की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर टेस्ट को और बढ़ाना होगा। गांवों तक ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजाम करने होंगे। वेंटिलेटर और दूसरे उपकरणों के इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दोबारा देना होगा। भाजपा सांसद श्री ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार में जितने भी प्रॉफिट मेकिंग कम्पनी है चाहे वह पुल निर्माण निगम लिमिटेड हो या खनन विभाग हो, इनके माध्यम से बिहार के सभी सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर प्लांट की स्थापना यथाशीघ्र कराया जाय और उसे सुदृढ़ किया जाए ताकि ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।इसे लेकर सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से भी बात की है। विवेक ठाकुर ने कहा समय की मांग है कि स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति अपनायी जाए। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर यथाशीघ्र स्थापित करना होगा। इसके साथ-साथ चिकित्सकों के स्वीकृत पद पर बहाली प्रक्रिया भी जल्द आरंभ करना होगा। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पिछले साल घोषणा हुई थी कि चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा कराया जाएगा, इस दिशा में कितनी प्रगति हुई और इनमें से जिस किसी के साथ दुःखद घटना घटी तो उस पीड़ित परिवार को इस बीमा का लाभ मिला या नहीं, अन्य पहलुओं के साथ-साथ इसकी भी समीक्षा होनी चाहिए। विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो आदेश दिए वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस आदेश के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करते रहना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in