press-club-set-up-blood-donation-camp-for-thalassemia-patient
press-club-set-up-blood-donation-camp-for-thalassemia-patient

थैलेसीमिया मरीज के लिए प्रेस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

पूर्णिया 31 मई (हि. स.) प्रेस क्लब पूर्णिया और कई सहयोगी संस्थाओं की मदद से सोमवार को पूर्णिया के श्री नायक के होटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर थेलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए समर्पित था । इस शिविर में 62 निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया जिसमें 14 महिलाएं शामिल थी। मौके पर लगभग 30 की संख्या में थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चे और उनके परिजन रक्त लेने के लिए आए हुए थे लेकिन रक्त की जांच उपरांत देने की बात कहीं गई और सभी बच्चे को 1 से 2 दिन के अंदर रक्त उपलब्ध कराने की बात कही गई है । इस अवसर पर पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा, पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका उपस्थित थे । मौके पर सिविल सर्जन एसके वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में पूरा पूर्णिया रक्त की कमी से लड़ रहा था यूं कहें कि रक्त की काफी कमी थी। ऐसे में थेलेसीमिया मरीजों को रक्त देना काफी मुश्किल पड़ रहा था । लेकिन प्रेस क्लब पूर्णिया और उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा रक्तदान कर इन मरीजों के लिए बेहतर काम किया है । उन्होंने कहा कि कल भी कई अन्य संगठन के द्वारा साथ 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था जो थैलेसीमिया मरीजों के लिए डेडीकेटेड था । सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया में लगभग 150 की संख्या में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं जिनके लिए प्रेस क्लब पूर्णिया कि यह बड़ी पहल है जिसकी उन्होंने प्रशंसा की । मौके पर रक्त देने आए आकाशवाणी पूर्णिया के ट्रांसमिशन एक्सक्यूटिव शिवाजी झा जो ओ नेगेटिव थे उनका ब्लड एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत मरीजों को तुरंत दिया गया । बताते चले कि 62 यूनिट में ओ नेगेटिव एकमात्र दाता थे। हिन्दुस्थान सामाचार/नंदकिशोर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in