postcard-not-reached-at-address-even-after-21-days-with-message-of-holi-and-corona
postcard-not-reached-at-address-even-after-21-days-with-message-of-holi-and-corona

होली और कोरोना का संदेश लेकर 21 दिनों बाद भी पते पर नही पंहुचा पोस्टकार्ड

पूर्णिया,12 अप्रैल (हि. स.)।कोरोना जैसी महामारी से बचाव को ले सरकार तथा सामाजिक संगठन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। उसी में से एक पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता ई. शशि रंजन कुमार ने भी भारतीय डाक के पोस्टकार्ड का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने होली के पूर्व 21, 22 और 23 मार्च को पूर्णिया के प्रधान डाक के लैटर बॉक्स में करीब 150 लोगो को होली की बधाई और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता सन्देश लिखकर डाला था। होली के पूर्व बधाई संदेश और कोरोना को ले जागरूकता सन्देश लोगो के हाथों में पोस्टकार्ड के माध्यम से मिलेगा, पर डाक विभाग की लापरवाही के कारण 21 दिनों बाद भी पोस्टकार्ड भेजे गये पते पर नही पहुंचे हैं। शशि रंजन कुमार बताते हैं कि जागरूकता सन्देश पोस्टकार्ड से भेजने वक्त काफी उत्सुकता थी, पोस्टमैन कर्मी बधाई और जागरूकता भरा पोस्टकार्ड देंगे, तो लोग जागरूक भी होंगे। भेजे गए पते पर पोस्टकार्ड की जानकारी लेने पर लोगों ने बताया कि अब तक कोई भी पोस्टकार्ड प्राप्त नही हुआ हैं। इस बात की सूचना प्रधान डाकघर पूर्णिया के डाक अधीक्षक महोदय को दी गई हैं। इस पर रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ये लापरवाही हैं, डाकअधीक्षक को इसमें संलिप्त कर्मियों पर करवाई करनी चाहिए, टीकापट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संजय कुमार मंडल ने इसे गंभीर मुद्दा बताया कि बड़ी उम्मीद से पत्र भेजा करते हैं, परंतु डाक विभाग की ये लापरवाही लोगो की भावना को ठेस पहुचां रही हैं। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in