polio-dose-will-be-given-to-45-lakh-children-in-nawada--meena
polio-dose-will-be-given-to-45-lakh-children-in-nawada--meena

नवादा में साढ़े 4 लाख बच्चो को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक- मीणा

नवादा 27 जून (हि स)। सदर अस्पताल नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ नवजात बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाकर की । डीएम ने कहा कि जिले भर में 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 4 लाख 50 हजार बच्चे को पल्स पोलियो का खुराक पिलाया जाना है । उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना रहे । डोर टू डोर बच्चों को खुराक पिलाकर स्वस्थ कर्मियों के द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जाएगा । यह अभियान दिनांक 27 जून से 1 जुलाई 21 तक व्यापक पैमाने पर चला कर जिले भर के सभी बच्चों को खुराक दिया जाएगा । सदर अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जुलाई तक हर हाल में सभी पुराने एवं अनावश्यक भवनों को ध्वस्त करना सुनिश्चित करें ताकि अस्पताल को और बेहतर बनाकर अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किया जा सके । मीणा ने कहा कि अस्पताल के पुराने भवनों को ध्वस्त कर शीघ्र नए भवन बनाए जाएंगे। जिसमें हर स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की जाएगी । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि जिले भर में व्यापक अभियान चलाकर निर्धारित आयु वर्ग के साढ़े चार लाख बच्चों को हर कीमत पर निर्धारित तिथि तक पोलियो निरोधी खुराक पिलाएं । छोटे बच्चों के साथ ही ईंट भट्ठों पर काम करने वाले बच्चों को भी विशेष अभियान चलाकर पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएंगी । डीएम ने कहा कि यह विश्व स्तरीय कार्यक्रम है । जिसे हर हाल में सार्थक बनाना है । सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन ने कहा कि हर कीमत पर निर्धारित तिथि तक खुराक पिलाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार , डीएस डॉ अरैयर ,डीपीएम जाफरी आदि उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in