police-will-take-action-to-remove-encroachment-in-dehri-on-sone-after-strictness-on-lockdown
police-will-take-action-to-remove-encroachment-in-dehri-on-sone-after-strictness-on-lockdown

पुलिस लॉकडाउन पर सख्ती के बाद अब डेहरी ऑन सोन में करेगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

आरा,22 मई(हि.स.)। रोहतास जिले में जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ जनहित के कई कार्यो को पूरा करने का अभियान शुरू किया है। रोहतास पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर सिकंजा कसने की तैयारी भी शुरू की है और सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़ा किये जाने वाले ऑटो को भी स्टैंड में लगाने की पूरी तैयारी कर ली है।रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन शहरी क्षेत्र तथा डेहरी ऑन सोन अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में यातायात को और बेहतर बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान एसपी आशीष भारती ने एक एक कर अनुमंडल, अंचल, नगर परिषद व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से सुझाव मांगे। इस बैठक में ही शहर में अतिक्रमण हटाने, ऑटो को स्टैंड में लगवाना सुनिश्चित करने, रोड पर लगने वाले ठेला को वेडिंग जोन में लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में लिए गए निर्णय के तहत जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। रोहतास एसपी ने कहा कि डेहरी ऑन सोन शहर के मुख्य पथों क्रमशः डेहरी ऑन सोन थाना चौक से लेकर अम्बेडकर चौक और तारबंगला से लेकर थाना चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। एसपी के अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में डेहरी ऑन सोन के एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, डेहरी ऑन सोन थानाध्यक्ष, नप के सिटी मैनेजर एवं पथ निर्माण के पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल थे। उधर रोहतास की पुलिस कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में भी जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in