police-team-attacked-liquor-businessman-raided
police-team-attacked-liquor-businessman-raided

शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

बेगूसराय 24 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय में शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करना पुलिस को महंगा पड़ गया है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में यह घटना बुधवार की सुबह हुई। नगर थाना पुलिस को एसपी ऑफिस से दो सौ मीटर दूर पोखरिया में शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस छापेमारी करने के लिए मोहल्ला में पहुंच गई और कई घरों में छापेमारी करना शुरू कर दिया। इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालत विषम होने के बाद पुलिस ने किस तरह से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन, इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने जबरन घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है। इसी से नाराज होकर लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगाया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in