police-station-clerk39s-drinking-video-goes-viral-fir-registered
police-station-clerk39s-drinking-video-goes-viral-fir-registered

थाने के मुंशी का शराब पीते वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज

पटना, 07 जून (हि.स.)| एक तरफ सरकार शराब पीने वाले और इसके धंधे के खिलाफ मुहिम चला रही है। वहीं बिहार पुलिस के मुंशी थाने में ही शराब का जाम छलका रहे हैं। थाने में दारू पीते मुंशी का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल मामले में कार्रवाई की गई और आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि गौरीचक थाने के मुंशी को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई है। मुंशी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जाएगी की शराब कहां से आया और कौन-कौन इस शराब पार्टी में शामिल थे। इससे पहले भी गौरीचक थाना में कार्यरत मुंशी दिनेश यादव का उसी थाने में शराब पीते हुए का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। चूंकि मामला पटना जिले से जुड़ा था| ऐसे में पुलिस विभाग को किरकिरी का सामना करना पड़ा था। आनन फानन में इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए सदर डीएसपी को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ मुरली/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in