police-reach-close-to-criminals-involved-in-murder-of-notorious-butan-chaudhary39s-nephew-in-ara-two-picked-up-several-clues
police-reach-close-to-criminals-involved-in-murder-of-notorious-butan-chaudhary39s-nephew-in-ara-two-picked-up-several-clues

आरा में कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजे की हत्या में शामिल अपराधियो के करीब पहुंची पुलिस, दो को उठाया तो मिले कई सुराग

आरा,28 मार्च(हि.स)।भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र में बीते दिनों हुए कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजे दीपू चौधरी की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगो को उठाया है और गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछ ताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दीपू चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने लगभग अपराधियो की पहचान कर ली है।साथ ही हत्या के लिए लाइनर की भूमिका निभाने वाले की भी पहचान की है। सूत्रों ने बताया कि दीपू हत्याकांड में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर और बक्सर से लेकर उत्तरप्रदेश तक पुलिस पहुंच चुकी है। सभी जगहों पर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस हत्या में शामिल दो लोगो को पुलिस ने उठाया है और दोनों की निशानदेही पर पुलिस कई और लोगो को उठाने में लगी हुई है। भोजपुर के एसपी हर किशोर राय ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है। टीम गोपनीय तरीके से ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों ने बताया की दीपू चौधरी हत्याकांड में शामिल सभी अपराधी भोजपुर जिले के ही हैं और जिले के उदवंत नगर,सहार,चौरी और संदेश इलाके से जुड़े हुए हैं। इस कांड में कार्रवाई को लेकर पुलिस फूंक फूंक कर कदम उठा रही है और कार्रवाई का खुलासा करने से भी फिलहाल परहेज कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने संदेश एवं सहार के रहने वाले शिवम एवं बंटी को उठाया है जिससे कई अहम सुराग मिले हैं।इन सुरागों के आधार पर पुलिस यूपी तक पहुंच गई है। पुलिस ने जिन दो लोगो शिवम एवं बंटी को उठाया है वह दोनों चिल्होस और एकवारी गांव के रहने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि आरा के सर्किट हाउस के पास दीपू चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अपराधी बक्सर के रास्ते वाराणसी पहुंच गए थे। अब पुलिस भी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी पहुंच गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कांड के सभी अपराधियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in